EN اردو
फ़नकार के काम आई न कुछ दीदा-वरी भी | शाही शायरी
fankar ke kaam aai na kuchh dida-wari bhi

ग़ज़ल

फ़नकार के काम आई न कुछ दीदा-वरी भी

वामिक़ जौनपुरी

;

फ़नकार के काम आई न कुछ दीदा-वरी भी
करना पड़ी शहज़ादों को दरयोज़ा-गरी भी

इक सिलसिला-ए-दार-ओ-रसन फैला हुआ है
मिंजुमला ख़ताओं के है साहब-नज़री भी

जिन हाथों ने फाड़े न कभी जेब ओ गरेबाँ
उन हाथों से हो सकती नहीं बख़िया-गरी भी

उन से तो बहर तौर हर इक राहज़न अच्छा
जो राहज़नी करते हैं और राहबरी भी

जब इल्म हो सूरत-गर-ए-मश्शाता-ए-दोज़ख़
फ़िरदौस है आदम के लिए बे-ख़बरी भी

जब सर से गुज़र जाता है तलवार का पानी
सर थाम के रह जाती है बेदाद-गरी भी

'वामिक़' तुझे यारों से जो बेगाना बना दे
इक साग़र-ए-बे-कैफ़ है वो नामवरी भी