EN اردو
फ़लक ने भेजे हैं क्या जाने किस वसीले से | शाही शायरी
falak ne bheje hain kya jaane kis wasile se

ग़ज़ल

फ़लक ने भेजे हैं क्या जाने किस वसीले से

इशरत ज़फ़र

;

फ़लक ने भेजे हैं क्या जाने किस वसीले से
लहू के बहर में भी कुछ सदफ़ हैं नीले से

अभी तो क़ाफ़िला-ए-बाद सब्ज़ राह में है
इसी लिए तो हैं अश्जार-ए-दश्त पीले से

जो मेरे साथ है सदियों से मिस्ल-ए-अक्स-ए-बहार
ख़बर नहीं कि है वो शख़्स किस क़बीले से

पड़ा है कब से सियह-पोश मेरा दश्त-ए-बदन
चराग़ इस में जला दे किसी भी हीले से

क़यास कहता है उन के अक़ब में है सूरज
चमक रहे हैं उफ़क़ पर जो ज़र्द टीले से

है लम्स-ए-आब से महरूम दश्त-ए-ख़ाक-ओ-हवा
न जाने किस लिए ज़र्रात फिर हैं गीले से

रगों में आज भी रौशन हैं सुर्ख़-ओ-ज़र्द चराग़
अजीब शय थे वो इशरत बदन नशीले से