एक ही ख़त में है क्या हाल जो मज़कूर नहीं
दिल तो दिल इश्क़ में सादा वरक़-ए-तूर नहीं
एक हम हैं कि किसी बात का मक़्दूर नहीं
एक वो हैं कि किसी रंग में मजबूर नहीं
इम्तिहाँ-गाह-ए-मोहब्बत नहीं गुल-ए-ज़ार-ए-ख़लील
कौन ऐसा है जो ज़ख़्मों से यहाँ चूर नहीं
नज़'अ का वक़्त है बैठा है सिरहाने कोई
वक़्त अब वो है कि मरना हमें मंज़ूर नहीं
क़ाबिल-ए-ग़ौर है ऐ जल्वा-परिस्तान-ए-अज़ल
ये कहानी है मिरी वाक़िया-ए-तूर नहीं
मिस्र का चाँद हो आग़ोश में ज़िंदाँ के तुलूअ'
फ़ितरत-ए-हुस्न बदल जाए तो कुछ दूर नहीं
सर झुकाए दर-ए-दौलत से पलटने वाले
बे-नियाज़ी की अदाएँ हैं वो मग़रूर नहीं
जुब्बा-साई भी गवारा नहीं करता कोई
उठ के जाना दर-ए-दौलत से भी दस्तूर नहीं
इश्क़ में सरहद-ए-मंज़िल से कुछ आगे होंगे
उस का रोना है कोई सई भी मश्कूर नहीं
दिल में पैवस्त हुई थी जो मिरे रोज़-ए-अज़ल
है वही शोख़-नज़र साइक़-ए-तूर नहीं
दिल को भी दी गई है ख़िदमत-ए-दर्द-ए-अबदी
सिर्फ़ आँखें ही मिरी रोने पे मा'मूर नहीं
सर-ए-मिज़्गाँ मिरे आँसू का सितारा चमका
दार पर अब असर-ए-जज़्बा-ए-मंसूर नहीं
साद सुर्ख़ी से किया किस ने सर-ए-फ़र्द-ए-जमाल
अपने आलम में तिरे दीदा-ए-मख़मूर नहीं
ज़िंदगी ख़त्म हुई जब तो इक आवाज़ सुनी
आ गया मैं तिरे नज़दीक बस अब दूर नहीं
रूह कहती हुई निकली है दम-ए-नज़अ 'अज़ीज़'
उन से इस बज़्म में मिलना हमें मंज़ूर नहीं
ग़ज़ल
एक ही ख़त में है क्या हाल जो मज़कूर नहीं
अज़ीज़ लखनवी