दिया साक़ी ने अव्वल रोज़ वो पैमाना मस्ती में
कि मैं ना-आश्ना पी कर हुआ दीवाना मस्ती में
शराब-ए-आतिशीं वो है कि दो इक घूँट पीते ही
जो साक़ी हो तो आता है नज़र पैमाना मस्ती में
नज़र आता है मुझ को बोरिया भी तख़्त-ए-ताऊसी
गदा रखता है गोया शौकत-ए-शाहाना मस्ती में
कोई कहता है मस्जिद है कोई कहता है बाहर जा
इलाही क्या मैं भूला हूँ रह-ए-मय-ख़ाना मस्ती में
नशा था मुझ को और यारों ने चाहा छीन लें बोतल
मगर काम आ गई कुछ जुरअत-ए-रिंदाना मस्ती में
ख़बर क्या थी वाइ'ज़ है यही समझा कि साक़ी है
उठा और उठ के जा लिपटा मैं बेताबाना मस्ती में
मिरी पूजा थी कैफ़-अंगेज़ नज़रों की परस्तारी
मिरा सज्दा था पेश-अबरू-ए-जानाना मस्ती में
क़दम रखता कहीं हूँ और पड़ता है कहीं जा कर
'नुशूर' इस वक़्त हूँ कुछ होश से बेगाना मस्ती में
ग़ज़ल
दिया साक़ी ने अव्वल रोज़ वो पैमाना मस्ती में
नुशूर वाहिदी