EN اردو
दिल कूँ दिलदार के नियाज़ करे | शाही शायरी
dil kun dildar ke niyaz kare

ग़ज़ल

दिल कूँ दिलदार के नियाज़ करे

दाऊद औरंगाबादी

;

दिल कूँ दिलदार के नियाज़ करे
तन कूँ आराम-ओ-सुख सूँ बाज़ करे

हुए तब राग-ए-इश्क़ सूँ आगाह
रग-ए-जाँ जब कि तार-ए-साज़ करे

इस सुख़न का अजब है अफ़्साना
जो सुने उस कूँ अहल-ए-राज़ करे

सैद करने के तईं कबूतर-ए-इश्क़
ताइर-ए-दिल मिसाल-ए-बाज़ करे

हर्फ़-ए-हक़ पर अगर है दिल साबित
मिस्ल-ए-मंसूर सर नियाज़ करे

आशिक़ाँ कूँ नियाज़ है लाज़िम
नाज़नीं गर अदा सूँ नाज़ करे

शोला-ए-इश्क़ उस पे हुए रौशन
शम्अ साँ दिल कूँ जो गुदाज़ करे

पहुँचने इल्म कूँ हक़ीक़त के
सैर अज़ नुस्ख़ा-ए-मजाज़ करे

कोई उस सर्व-क़द कूँ जा बोलो
दर्स दिखला के सरफ़राज़ करे

खोल कर ज़ुल्फ़-ए-अम्बरीं यक-बार
रिश्ता-ए-शौक़ कूँ दराज़ करे

जो पढ़े तेरे शेर कूँ 'दाऊद'
आख़िरश दिल कूँ इश्क़-बाज़ करे