EN اردو
दिल का ग़म से ग़म का नम से राब्ता बनता गया | शाही शायरी
dil ka gham se gham ka nam se rabta banta gaya

ग़ज़ल

दिल का ग़म से ग़म का नम से राब्ता बनता गया

ज़ुबैर फ़ारूक़

;

दिल का ग़म से ग़म का नम से राब्ता बनता गया
धीरे धीरे बारिशों का सिलसिला बनता गया

दर्द-ओ-ग़म सहने की आदत इस क़दर पुख़्ता हुई
हारना आख़िर हमारा मश्ग़ला बनता गया

एक इक कर के बहुत दुख साथ मेरे हो लिए
मरहला-दर-मरहला इक क़ाफ़िला बनता गया

ज़ब्त का दामन जो छूटा हाथ से मेरे तो फिर
मेरा चेहरा कर्ब का इक आइना बनता गया

हर तरफ़ फैला हुआ था बे-यक़ीनी का धुआँ
ख़ुद-बख़ुद 'फ़ारूक़' फिर इक रास्ता बनता गया