दिलबराँ का अपस कूँ दास न कर
दास होता तो दिल उदास न कर
गर अलक पर है लक तो चक सूँ झटक
चक की उम्मीद अलक की आस न कर
लट कूँ लट-पट हो रुख़ पे रीज निकू
सूत कांती को फिर कपास न कर
बुल-हवस बुल्बुलाँ नमन हर बन
देख अपस दुख की इल्तिमास न कर
या'नी यक ठार यक यक़ीं सू उछ
बाज यक दूसरा क़यास न कर
गर जो दिल जल धुंवाँ असास में नीं
तू कुबूदी अबस लिबास न कर
तोड़ अपस का हिजाब ऐ 'बहरी'
मुल्क में मन के उस मवास न कर
ग़ज़ल
दिलबराँ का अपस कूँ दास न कर
क़ाज़ी महमूद बेहरी