EN اردو
देखना ये इश्क़ में हुस्न-ए-पज़ीराई के रंग | शाही शायरी
dekhna ye ishq mein husn-e-pazirai ke rang

ग़ज़ल

देखना ये इश्क़ में हुस्न-ए-पज़ीराई के रंग

हनीफ़ अख़गर

;

देखना ये इश्क़ में हुस्न-ए-पज़ीराई के रंग
अंजुमन-दर-अंजुमन हों मेरी तन्हाई के रंग

दिल के हर गोशे में जल उट्ठे हैं ज़ख़्मों के चराग़
अल्लाह अल्लाह इक मसीहा की मसीहाई के रंग

इस अदा से आ गए हैं वो नज़र के रू-ब-रू
और गहरे हो गए हैं इस दिल की बीनाई के रंग

हो सदाक़त का जो दा'वा देख ले जी आइना
आइने ही में नज़र आते हैं सच्चाई के रंग

हर दर-ओ-दीवार पर लिक्खा हुआ है मेरा नाम
वज्ह-ए-शोहरत बन गए हैं कितने रुस्वाई के रंग

हर नज़र अपनी जगह ख़ुद एक जल्वा बन गई
छा गए ऐसे तुम्हारी जल्वा-आराई के रंग

देर तक 'अख़्गर' दर-ए-जाँ पर चराग़ों की तरह
रौशनी देते रहे मेरी जबीं-साई के रंग