EN اردو
दे दें अभी करे जो कोई ख़ूब-रू पसंद | शाही शायरी
de den abhi kare jo koi KHub-ru pasand

ग़ज़ल

दे दें अभी करे जो कोई ख़ूब-रू पसंद

नसीम भरतपूरी

;

दे दें अभी करे जो कोई ख़ूब-रू पसंद
हम को नहीं पसंद दिल-ए-आरज़ू-पसंद

मानिंद-ए-अश्क ख़ाक में आख़िर मिला दिया
आई न आसमाँ को मिरी आबरू पसंद

तुम ने वहाँ रक़ीब को पहलू में दी जगह
याँ रह गया तड़प के दिल-ए-आरज़ू-पसंद

उश्शाक़ से वो पूछते हैं तेग़ तोल कर
है ज़ख़्म-ए-सर पसंद कि ज़ख़्म-ए-गुलू पसंद

क़ुर्बान इस अदा के वो कहते हैं ऐ 'नसीम'
आया है आशिक़ों में हमें एक तू पसंद