दौर-ए-बरहम बे-मअ'नी
सारा आलम बे-मअ'नी
इक मैं और इक तेरा ग़म
बाक़ी मातम बे-मअ'नी
अश्क-ए-नदामत के आगे
आब-ए-ज़मज़म बे-मअ'नी
बज़्म-ए-बे-दिल में शिकवा
चश्म-ए-पुर-नम बे-मअ'नी
कुछ काग़ज़ के फूलों पर
सारे मौसम बे-मअ'नी
नग़्मा-ए-बरबत ज़िंदाबाद
ज़िक्र-ए-परचम बे-मअ'नी
ग़ज़ल
दौर-ए-बरहम बे-मअ'नी
सुनील कुमार जश्न