चमन मैं रंग-ए-बहार उतरा तो मैं ने देखा
नज़र से दिल का ग़ुबार उतरा तो मैं ने देखा
मैं नीम-शब आसमाँ की वुसअ'त को देखता था
ज़मीं पे वो हुस्न-ज़ार उतरा तो मैं ने देखा
गली के बाहर तमाम मंज़र बदल गए थे
जो साया-ए-कू-ए-यार उतरा तो मैं ने देखा
ख़ुमार-ए-मय में वो चेहरा कुछ और लग रहा था
दम-ए-सहर जब ख़ुमार उतरा तो मैं ने देखा
इक और दरिया का सामना था 'मुनीर' मुझ को
मैं एक दरिया के पार उतरा तो मैं ने देखा
ग़ज़ल
चमन मैं रंग-ए-बहार उतरा तो मैं ने देखा
मुनीर नियाज़ी