चाँदनी रात में इक बार उसे देखा था
चाँद से बर-सर-ए-पैकार उसे देखा था
मिस्ल-ए-ख़ुर्शीद नुमूदार वो अब तक न हुआ
आख़िरी बार सर-ए-ग़ार उसे देखा था
मैं भला कैसे बयाँ करता सरापा उस का
शब-ए-यलदा पस-ए-दीवार उसे देखा था
दिल में उतरी ही न थी रौशनी उस मंज़र की
अव्वलीं बार तो बेकार उसे देखा था
लोग क्यूँ कोह ओ बयाबाँ में उसे ढूँडते हैं
मैं ने तो बर-सर-ए-बाज़ार उसे देखा था
उस ने क्या रात को देखा था ये मालूम नहीं
मैं ने तो नक़्श-ब-दीवार उसे देखा था
उस की आँखों में चमक ख़्वाब की ये कैसी है
रात भर चर्ख़ ने बेदार उसे देखा था
ग़ज़ल
चाँदनी रात में इक बार उसे देखा था
रफ़ीक राज़