चाक-ए-दामाँ न रहा चाक-ए-गरेबाँ न रहा
फिर भी पोशीदा मिरा हाल-ए-परेशाँ न रहा
बज़्म-ए-दुश्मन न कभी दरहम-ओ-बरहम देखी
क्या तिरा दौर वो ऐ गर्दिश-ए-दौराँ न रहा
मुझ को अफ़्सोस कि वो और अदू के बस में
उस को ये ग़म कि मिरा अब कोई पुरसाँ न रहा
हम ने जो बात कही थी वही आख़िर को हुई
तुम ने जो राज़ छुपाया था वो पिन्हाँ न रहा
मुन्फ़इल तर्क-ए-वफ़ा ने मुझे बरसों रक्खा
चार दिन अपने किए पर वो पशेमाँ न रहा
उन की शोख़ी भी हुई है मिरी वहशत का जवाब
हाथ डाला जो गरेबाँ में गरेबाँ न रहा
बन गई दाग़ कलेजे का तमन्ना-ए-विसाल
दाग़-ए-हसरत के सिवा अब कोई अरमाँ न रहा
ख़ैर सब क़ौल-ओ-क़सम झूट सही ख़ुश रहिए
अब मिरे आप के वो अहद वो पैमाँ न रहा
रोकने को मुझे ग़ैरत के सिवा इस दर पर
कोई दरबाँ न रहा कोई निगहबाँ न रहा
मिट गया शग़्ल-ए-जुनूँ अब वो कहाँ जामा-दरी
ज़ोर वहशत का भी अब दस्त-ओ-गरेबाँ न रहा
चार झिड़की में तिरे दर से अलग हो बैठा
ग़ैर कुछ रोज़ भी मिन्नत-कश-ए-दरबाँ न रहा
वक़्त को हाथ से खो कर कोई दुनिया में 'हफ़ीज़'
उम्र-भर मेरी तरह सर-ब-गरेबाँ न रहा
ग़ज़ल
चाक-ए-दामाँ न रहा चाक-ए-गरेबाँ न रहा
हफ़ीज़ जौनपुरी