EN اردو
बुरी ख़बर है उसे मुश्तहर नहीं करते | शाही शायरी
buri KHabar hai use mushtahar nahin karte

ग़ज़ल

बुरी ख़बर है उसे मुश्तहर नहीं करते

जावेद नासिर

;

बुरी ख़बर है उसे मुश्तहर नहीं करते
किसी के ऐब को यूँ बे-हुनर नहीं करते

मिरे बुज़ुर्ग हैं तूल-ए-कलाम के शैदा
कहानियों को कभी मुख़्तसर नहीं करते

मुझे भी शौक़ है दुनिया को फ़त्ह करने का
मगर पहाड़ को उजलत में सर नहीं करते

न जाने कौन सा मौसम हो फूल-पत्तों का
इसी लिए तो ये पौदे सफ़र नहीं करते

मैं आज अपने ही अख़्लाक़ से परेशाँ हूँ
तकल्लुफ़ात मुझे मो'तबर नहीं करते