EN اردو
बज़्म में ज़िक्र मिरा लब पे वो लाए तो सही | शाही शायरी
bazm mein zikr mera lab pe wo lae to sahi

ग़ज़ल

बज़्म में ज़िक्र मिरा लब पे वो लाए तो सही

शेख़ इब्राहीम ज़ौक़

;

बज़्म में ज़िक्र मिरा लब पे वो लाए तो सही
वहीं मालूम करूँ होंट हिलाए तो सही

संग पर संग हर इक कूचे में खाए तो सही
पर बला से तिरे दीवाने खाए तो सही

गो जनाज़े पे नहीं क़ब्र पे आए वो मिरी
शिकवा क्या कीजे ग़नीमत है कि आए तो सही

क्यूँकि दीवार पे चढ़ जाऊँ कोई कहता है
पाँव काटूँगा अँगूठा वो जमाए तो सही

पारा-ए-मुसहफ़-ए-दिल थे तिरे कूचे में पड़े
आते पाँव के तले शुक्र कि पाए तो सही

साफ़ बे-पर्दा नहीं होता वो ग़ुर्फ़ा में न हो
रौज़न-ए-दर से कभी आँख लड़ाए तो सही

गह बढ़ाता है गहे मह को घटाता है फ़लक
पर शब-ए-हिज्र को हम देखें घटाए तो सही

करूँ इक नाले से मैं हश्र में बरपा सौ हश्र
शोर-ए-महशर मुझे सोते से जगाए तो सही

गिर पड़े थे कई उस कूचे में दिल के टुकड़े
आते पाँव के तले शुक्र कि पाए तो सही

थे तुम्हीं निकले जो उस दाम-ए-बला से ऐ 'ज़ौक़'
वर्ना थे पेच में उस ज़ुल्फ़ के आए तो सही