EN اردو
बस्ती में क़त्ल-ए-आम की कोशिश न बन सका | शाही शायरी
basti mein qatl-e-am ki koshish na ban saka

ग़ज़ल

बस्ती में क़त्ल-ए-आम की कोशिश न बन सका

प्रेम भण्डारी

;

बस्ती में क़त्ल-ए-आम की कोशिश न बन सका
मैं क़ातिलों के ज़ेहन की साज़िश न बन सका

कोई कमी न उस में थी शायद इसी लिए
वो शख़्स मेरे वास्ते ख़्वाहिश न बन सका

मैं रुक नहीं सका तो मिरी बेबसी थी ये
बादल था उस के सहन में बारिश न बन सका

जिस पर तमाम-उम्र बहुत नाज़ था मुझे
मेरा वो इल्म मेरी सिफ़ारिश न बन सका

क्या बात थी वो दिल में मिरे उम्र-भर रहा
जो शख़्स मेरे घर की नुमाइश न बन सका