बसाई मैं ने जो क़ल्ब-ए-हज़ीं में
वो दुनिया काम आई कार-ए-दीं में
वही है असल में जान-ए-तमन्ना
जो हसरत है निगाह-ए-वापसीं में
तिरे शौक़-ए-सरापा की कशिश है
सिमट आया हूँ मैं अपनी जबीं में
है पेच-ओ-ताब में हर मौज-ए-साहिल
वो बेताबी है मौज-ए-तह-नशीं में
हक़ीक़त है कि हो तुम जान-ए-ख़ूबी
कि ख़ूबी है वतन की सर-ज़मीं में
मोहब्बत है कि वो अक्स-ए-मसर्रत
उतर आया मिरे क़ल्ब-ए-हज़ीं में
जुनूँ के राज में इंसाफ़ होगा
न होगा फ़र्क़ जेब ओ आस्तीं में
बहुत कुछ पाओगे दुनिया में प्यारे
मोहब्बत पाओगे लेकिन हमीं में
'बुख़ारी' की तड़प 'हाफ़िज़' की मस्ती
तुम्हारे नग़मा-ए-वज्द-आफ़रीं में
ग़ज़ल
बसाई मैं ने जो क़ल्ब-ए-हज़ीं में
ज़ुल्फ़िक़ार अली बुख़ारी