बर्क़ को उस पर अबस गिरने की हैं तय्यारियाँ
बर्ग-ए-गुल ही आशियाँ को अपने है चिंगारियाँ
अहद-ए-तिफ़्ली में भी था मैं बस-कि सौदाई-मिज़ाज
बेड़ियाँ मिन्नत की भी पहनीं तो मैं ने भारीयाँ
मौत के आते ही हम को ख़ुद-बख़ुद नींद आ गई
क्या उसी की याद में करते थे शब-बेदारियाँ
ऐ ख़त उस के गोरे गालों पर ये तू ने क्या किया
चाँदनी रातें यकायक हो गईं अँधयारीयाँ
ख़ंदा-ए-गुल से सदा-ए-नाला आती है मुझे
ख़ून-ए-बुलबुल से मगर सींची गई हैं क्यारियाँ
ख़ाक का पुतला भी आहन से है सख़्ती में फ़ुज़ूँ
जिस्म पर इंसाँ के तलवारें हुई हैं आरियाँ
ख़ौफ़-ए-ख़ालिक़ है वगर्ना मोहतसिब क्या माल है
ख़ाना-ए-क़ाज़ी में जा कर कीजिए मय-ख़्वारियाँ
कुछ हमीं ख़ाली नहीं करते हैं ये दैर-ए-ख़राब
फिर गए हैं यार यूँही अपनी अपनी बारियाँ
हुक्म कर 'आतिश' कि बाज़ार-ए-मोहब्बत बंद हो
अब करें टटपूजिए गर्म अपनी दूकाँ-दारियाँ
ग़ज़ल
बर्क़ को उस पर अबस गिरने की हैं तय्यारियाँ
हैदर अली आतिश