EN اردو
बग़ैर-ए-साग़र-ओ-यार-ए-जवाँ नहीं गुज़रे | शाही शायरी
baghair-e-saghar-o-yar-e-jawan nahin guzre

ग़ज़ल

बग़ैर-ए-साग़र-ओ-यार-ए-जवाँ नहीं गुज़रे

सिराजुद्दीन ज़फ़र

;

बग़ैर-ए-साग़र-ओ-यार-ए-जवाँ नहीं गुज़रे
हमारी उम्र के दिन राएगाँ नहीं गुज़रे

हुजूम-ए-गुल में रहे हम हज़ार दस्त-दराज़
सबा-नफ़स थे किसी पर गराँ नहीं गुज़रे

नुमूद उन की भी दौर-ए-सुबू में थी कल रात
अभी जो दौर तह-ए-आसमाँ नहीं गुज़रे

नुक़ूश-ए-पा से हमारे उगे हैं लाला-ओ-गुल
रह-ए-बहार से हम बे-निशाँ नहीं गुज़रे

ग़लत है हम-नफ़सो उन का ज़िंदगी में शुमार
जो दिन ब-ख़िदमत-ए-पीर-ए-मुग़ाँ नहीं गुज़रे

'ज़फ़र' का मशरब-ए-रिंदी है इक जहाँ से अलग
मिरी निगाह से ऐसे जवाँ नहीं गुज़रे