बदली हुई दुनिया की नज़र देख रहे हैं
फलता हुआ नफ़रत का शजर देख रहे हैं
बस्ती के सुलगते हुए घर देख रहे हैं
दिल-दोज़ मनाज़िर हैं मगर देख रहे हैं
वो कर भी चुके ग़ैर से इक़रार-ए-मोहब्बत
हम बैठे दुआओं में असर देख रहे हैं
होती है हर इक फूल से गुलज़ार की ज़ीनत
नादान हैं जो नस्ल-ए-शजर देख रहे हैं
इक रोज़ न जल जाए कहीं उन का नशेमन
जो दूर खड़े रक़्स-ए-शरर देख रहे हैं
मंज़िल की जिन्हें धुन थी उन्हें मिल गई मंज़िल
जो बैठ रहे गर्द-ए-सफ़र देख रहे हैं
'अफ़्शाँ' मिरी आँखों में बसी रहती है हर-दम
वो शक्ल जिसे अहल-ए-नज़र देख रहे हैं

ग़ज़ल
बदली हुई दुनिया की नज़र देख रहे हैं
अर्जुमंद बानो अफ़्शाँ