बदन को ज़ख़्म करें ख़ाक को लबादा करें
जिन्नों की भोली हुई रस्म का इआदा करें
तमाम अगले ज़मानों को ये इजाज़त है
हमारे अहद-ए-गुज़शता से इस्तिफ़ादा करें
उन्हें अगर मरी वहशत को आज़माना है
ज़मीं को सख़्त करें दश्त को कुशादा करें
चलो लहू भी चराग़ों की नज़्र कर देंगे
ये शर्त है कि वो फिर रौशनी ज़ियादा करें
सुना है सच्ची हो निय्यत तो राह खुलती है
चलो सफ़र न करें कम से कम इरादा करें
ग़ज़ल
बदन को ज़ख़्म करें ख़ाक को लबादा करें
मंज़ूर हाशमी