EN اردو
अश्क की ऐसी फ़रावानी पे रश्क आता है | शाही शायरी
ashk ki aisi farawani pe rashk aata hai

ग़ज़ल

अश्क की ऐसी फ़रावानी पे रश्क आता है

हस्सान अहमद आवान

;

अश्क की ऐसी फ़रावानी पे रश्क आता है
चश्म-ए-नम तेरी परेशानी पे रश्क आता है

जब किसी आलम-ए-हैरत की ख़बर लगती है
रश्क आता है जहाँ-बानी पे रश्क आता है

ताबिश-ए-माह भी कुछ कम तो नहीं है लेकिन
यार के चेहरा-ए-नूरानी पे रश्क आता है

औज-ए-अफ़्लाक पे तन्हाई को ले आया था
इस लिए कूचा-ए-वीरानी पे रश्क आता है

हुस्न-ए-अहमद का ही अतिया है ये हुस्न-ए-दुनिया
हुस्न की इतनी फ़रावानी पे रश्क आता है