EN اردو
अपनी तश्हीर करे या मुझे रुस्वा देखे | शाही शायरी
apni tashhir kare ya mujhe ruswa dekhe

ग़ज़ल

अपनी तश्हीर करे या मुझे रुस्वा देखे

ज़िया शबनमी

;

अपनी तश्हीर करे या मुझे रुस्वा देखे
वो मिरे वास्ते इस शहर में क्या क्या देखे

लम्हा-ए-रफ़्ता को आवाज़ तो देती होगी
आईना आईना जब कोई वो मुझ सा देखे

शाम की आख़िरी सरहद पे मिरी तरह कोई
अपनी बर्बादी का ख़ुद ही न तमाशा देखे

अपने बच्चों को दुआ देता हूँ ये शाम ओ सहर
मेरी ही तरह ये दुनिया तुम्हें हँसता देखे

पेश-ए-आईना मैं अब उस को सँवरता देखूँ
सीढ़ियों से जो मुझे रोज़ उतरता देखे

किस ने माँगी थी सर-ए-शाम दुआ मेरे लिए
आज की रात तुझे चाँद न तन्हा देखे

मैं चला जाऊँ तो वो देर तलक खिड़की से
शाम की धुँद में सच-मुच मिरा रस्ता देखे

मेरे ख़्वाबों की सदाक़त को ज़बाँ मिल जाए
सुब्ह-दम जूँही 'ज़िया' अपना वो चेहरा देखे