EN اردو
अपना नफ़स नफ़स है कि शो'ला कहें जिसे | शाही शायरी
apna nafas nafas hai ki shoala kahen jise

ग़ज़ल

अपना नफ़स नफ़स है कि शो'ला कहें जिसे

वाहिद प्रेमी

;

अपना नफ़स नफ़स है कि शो'ला कहें जिसे
वो ज़िंदगी है आग का दरिया कहें जिसे

हर-चंद शहर शहर है जश्न-ए-सहर मगर
वो रौशनी कहाँ है सवेरा कहें जिसे

जो चारागर थे वो भी हुए क़ातिल-ए-हयात
अब कौन है कि अपना मसीहा कहें जिसे

दीवार-ओ-दर पे सब्त हैं नक़्श-ओ-निगार-ए-यार
अपना मकान है कि अजंता कहें जिसे

इस तरह ताबनाक है वो सज्दा-गाह-ए-शौक़
जान-ए-हरम कि जान-ए-कलीसा कहें जिसे

'वाहिद' तुम्हें जो ख़ाहिश-ए-नाम-ओ-नुमूद हो
वो शाइ'री करो कि मुअम्मा कहें जिसे