EN اردو
अजीब लोग थे वो तितलियाँ बनाते थे | शाही शायरी
ajib log the wo titliyan banate the

ग़ज़ल

अजीब लोग थे वो तितलियाँ बनाते थे

लियाक़त जाफ़री

;

अजीब लोग थे वो तितलियाँ बनाते थे
समुंदरों के लिए सीपियाँ बनाते थे

वही बनाते थे लोहे को तोड़ कर ताला
फिर उस के बा'द वही चाबियाँ बनाते थे

मेरे क़बीले में ता'लीम का रिवाज न था
मिरे बुज़ुर्ग मगर तख़्तियाँ बनाते थे

फ़ुज़ूल वक़्त में वो सारे शीशागर मिल कर
सुहागनों के लिए चूड़ियाँ बनाते थे