EN اردو
अजब है 'मेहर' से उस शोख़ की विसाल का वक़्त | शाही शायरी
ajab hai mehr se us shoKH ki visal ka waqt

ग़ज़ल

अजब है 'मेहर' से उस शोख़ की विसाल का वक़्त

हातिम अली मेहर

;

अजब है 'मेहर' से उस शोख़ की विसाल का वक़्त
वो दोपहर कि जो मख़्सूस है ज़वाल का वक़्त

मिरी तो ख़ाक भी तेरे क़दम न छोड़ेगी
ज़रा तू आने तो दे अपने पाएमाल का वक़्त

चमन की सैर है बुलबुल पड़े चहकती हैं
हमारे आप के भी है ये बोल-चाल का वक़्त

करो न ज़िक्र रक़ीबों का मुझ से राग न लाओ
ख़ता मुआफ़ नहीं है ये उस ख़याल का वक़्त

अब उन की चाल क़यामत है क्यूँ न दिल पिस जाए
अभी गुज़र गया कब्क-ए-दरी की चाल का वक़्त

मसल है आँख बची माल दोस्तों का हुआ
ज़माना दौलत-ए-दुनिया का है ख़याल का वक़्त

कहाँ ये नोक-पलक फिर कहाँ ये हुस्न-ए-शबाब
इधर को देखो यही तो है देख-भाल का वक़्त

दुआएँ देंगे उन्हें ये फ़क़ीर कम्बल-पोश
इलाही दूर दो-शाले का होवे शाल का वक़्त