EN اردو
अजब चंचल मिला है यार हमना | शाही शायरी
ajab chanchal mila hai yar hamna

ग़ज़ल

अजब चंचल मिला है यार हमना

अलीमुल्लाह

;

अजब चंचल मिला है यार हमना
किया इक-बारगी सरशार हमना

तधाँ सूँ देख कर कुछ यूँ समझते
दो-आलम साहिब-ए-असरार हमना

गुल-ए-बुस्ताँ है गोया ख़ार-ए-सहरा
वसा जब हुस्न का गुलज़ार हमना

ज़मीं सूँ ता-फ़लक सारे हिजाबात
हुए हैं मतला-उल-अनवार हमना

हुआ दिल सुर्ख़-रू आया नज़र जब
शगुफ़्ता चेहरा-ए-गुल-नार हमना

नवाज़िश और तलत्तुफ़ सूँ अपस के
दिया ख़ल्वत में अपने बार हमना

'अलीमुल्लाह' हुज़ूरी में सनम के
नहीं जुज़ बंदगी इक़रार हमना