EN اردو
ऐ ग़म-ए-दिल ये माजरा क्या है | शाही शायरी
ai gham-e-dil ye majra kya hai

ग़ज़ल

ऐ ग़म-ए-दिल ये माजरा क्या है

एलिज़ाबेथ कुरियन मोना

;

ऐ ग़म-ए-दिल ये माजरा क्या है
दर्द-ए-उल्फ़त से वास्ता क्या है

रहने दो इन हसीन वा'दों को
झूटे वा'दे हैं सब नया क्या है

जाम-ओ-मीना को छोड़ कर देखो
चश्म-ए-साक़ी का ये नशा क्या है

शो'ला-ए-ग़म को और भड़काए
कौन समझे कि ये हुआ क्या है

छिन गया है सुकून भी मेरा
आशिक़ी ने मुझे दिया क्या है

चारागर कोई भी न जान सका
मौत और इश्क़ की दवा क्या है

क्या भरोसा है ज़िंदगानी का
जाने तक़दीर में लिखा क्या है

चश्म-ए-पुर-नम मगर लबों पे हँसी
दिल में 'मोना' तिरे छुपा क्या है