EN اردو
अब तो हर एक अदाकार से डर लगता है | शाही शायरी
ab to har ek adakar se Dar lagta hai

ग़ज़ल

अब तो हर एक अदाकार से डर लगता है

अफ़ज़ल इलाहाबादी

;

अब तो हर एक अदाकार से डर लगता है
मुझ को दुश्मन से नहीं यार से डर लगता है

कैसे दुश्मन के मुक़ाबिल वो ठहर पाएगा
जिस को टूटी हुई तलवार से डर लगता है

वो जो पाज़ेब की झंकार का शैदाई हो
उस को तलवार की झंकार से डर लगता है

मुझ को बालों की सफ़ेदी ने ख़बर-दार किया
ज़िंदगी अब तिरी रफ़्तार से डर लगता है

कर दें मस्लूब उन्हें लाख ज़माने वाले
हक़-परस्तों को कहाँ दार से डर लगता है

वो किसी तरह भी तैराक नहीं हो सकता
दूर से ही जिसे मंजधार से डर लगता है

मेरे आँगन में है वहशत का बसेरा 'अफ़ज़ल'
मुझ को घर के दर-ओ-दीवार से डर लगता है