अब दिल है उन के हल्क़ा-ए-दाम-ए-जमाल में
देखा न था जिन्हें कभी ख़्वाब-ओ-ख़याल में
ऐ तल्ख़ी-ए-फ़िराक़ ब-जुज़ नाला-ए-अलम
पाया न कुछ भी मैं ने उमीद-ए-विसाल में
फ़ितरत ने दे के इश्क़ को एहसास-ए-ज़ब्त-ए-शौक़
उलझा दिया है कशमकश-ए-ला-ज़वाल में
बार-ए-ग़म-ए-जहाँ भी है तेरा ख़याल भी
हैं कितनी वुसअतें दिल-ए-आशुफ़्ता-हाल में
आवाज़ दी है तुझ को तसव्वुर ने बारहा
राह-ए-सुरूर में कभी दश्त-ए-मलाल में
अपने ही दिल पे कुछ नहीं मौक़ूफ़ ऐ 'नसीम'
हर दिल असीर है ग़म-ए-हस्ती के जाल में
ग़ज़ल
अब दिल है उन के हल्क़ा-ए-दाम-ए-जमाल में
ज़ोहरा नसीम