EN اردو
आशिक़ हूँ मैं नफ़रत है मिरे रंग को रू से | शाही शायरी
aashiq hun main nafrat hai mere rang ko ru se

ग़ज़ल

आशिक़ हूँ मैं नफ़रत है मिरे रंग को रू से

हैदर अली आतिश

;

आशिक़ हूँ मैं नफ़रत है मिरे रंग को रू से
पैवंद नहीं चाक गरेबाँ को रफ़ू से

दामन मिरे क़ातिल का न रंगीं हो लहू से
हर-चंद कि नज़दीक हो रग-हा-ए-गुलू से

गुलज़ार-ए-जहाँ पर न पड़ी आँख हमारी
कोताह थी उम्र अपनी हबाब-ए-लब-ए-जू से

करता है वो सफ़्फ़ाक ख़त-ए-शौक़ के पुर्ज़े
मेहंदी मली जाती है कबूतर के लहू से

आशिक़ हूँ मगर करते हैं माशूक़ ख़ुशामद
नाज़ुक है तबीअत मिरी बीमार की ख़ू से