EN اردو
आशिक़ है जो तुम्हारे रुख़-ए-सुर्ख़-रंग का | शाही शायरी
aashiq hai jo tumhaare ruKH-e-surKH-rang ka

ग़ज़ल

आशिक़ है जो तुम्हारे रुख़-ए-सुर्ख़-रंग का

मातम फ़ज़ल मोहम्मद

;

आशिक़ है जो तुम्हारे रुख़-ए-सुर्ख़-रंग का
रहता है उस को नश्शा शराब-ए-फ़रंग का

कहते हैं लोग देख तेरे रुख़ पे ख़ाल को
क्या हुक्म रोम में है सिपहदार ज़ंग का

ऐ रश्क-ए-हूर वुसअत-ए-जन्नत में भी मुझे
तुझ बिन है बे-गुमान यक़ीं गोर-ए-तंग का

जब से पतंग हूँ मैं तिरे शम्अ-रू का यार
मालूम था न तुझ को उड़ाना पतंग का

ख़ौफ़-ए-ख़ुदा न होता तो रखता मैं ऐ सनम
अर्श-ए-अज़ीम नाम तुम्हारे पलंग का

ऐ सब्ज़-रंग मस्त-ए-मय-ए-इश्क़-ओ-हुस्न तो
अफ़यूँ को पूछते नहीं क्या ज़िक्र भंग का

ख़ाल-ए-रुख़-ए-निगार हैं चेहरे ख़याल में
बीनी दिखाई दे है दोनाली तुफ़ंग का

मातम मिरा है यार सिवा हम को बज़्म-ए-नूर
साैत-ए-बुका से कम नहीं आवाज़ चंग का

आतिश का शेर पढ़ता हूँ अक्सर ब-हस्ब-ए-हाल
दिल सैद है वो बहर-ए-सुख़न के नहंग का

वो चश्म घात में दिल-ए-पुर-दाग़ के नहीं
आहू को है इरादा शिकार-ए-पलंग का

नामूस का तो फ़िक्र है 'मातम' अबस यहाँ
ये इश्क़ ख़स्म नाम का दुश्मन है नंग का