EN اردو
आरिफ़ है वो जो हुस्न का जूया जहाँ में है | शाही शायरी
aarif hai wo jo husn ka juya jahan mein hai

ग़ज़ल

आरिफ़ है वो जो हुस्न का जूया जहाँ में है

हैदर अली आतिश

;

आरिफ़ है वो जो हुस्न का जूया जहाँ में है
बाहर नहीं है यूसुफ़ इसी कारवाँ में है

पीरी में शुग़्ल-ए-मय है जवानाना रोज़-ओ-शब
बू-ए-बहार आती हमारी ख़िज़ाँ में है

होता है गुल के सूँघे से दूना गिरफ़्ता दिल
मुझ सा भी बद-दिमाग़ कम इस बोस्ताँ में है

पुश्त-ए-ख़मीदा देख के होता हूँ नारा-ज़न
करता हूँ सर्फ़-ए-तीर जो ज़ोर इस कमाँ में है

दिखला रही है दिल की सफ़ा दो-जहाँ की सैर
क्या आईना लगा हुआ अपने मकाँ में है

दीवाना जो न इश्क़ से हो आदमी नहीं
हुस्न-ए-परी का जल्वा तिलिस्म-ए-जहाँ में है

परवानों की तरह है हुजूम-ए-क़दह-कशाँ
रौशन चराग़-ए-बादा जो मुग़ की दुकाँ में है

उस दिलरुबा के कूचे में आगे हवा से जाए
इतनी तो जान अब भी तन-ए-ना-तवाँ में है

दुनिया से कूच करना है इक रोज़ रहरवो
बाँग-ए-जरस से शोर यही कारवाँ में है

पढ़ सकता सरनविश्त का मतलब कोई नहीं
मालूम कुछ नहीं कि ये ख़त किस ज़बाँ में है

आइंदा-ओ-रविंदा की चलती हैं ठोकरें
जादा जो अपना था उसी ख़्वाब-ए-गिराँ में है

कुश्ते हैं बाग़ में भी तिरी तेग़-ए-नाज़ के
बू-ए-शहीद लाला में और अर्ग़वाँ में है

आशिक़ के रंग-ए-ज़र्द को देखो तो हँस पड़ो
तासीर उस में भी है वो जो ज़ाफ़राँ में है

मादूम वो कमर है न मौहूम वो दहन
कहते हैं शाएर उन के जो कुछ कुछ गुमाँ में है

गुल टूटते हैं होते हैं बुलबुल असीर-ए-दाम
सय्याद मुस्तइद मदद-ए-बाग़बाँ में है

सरकश की मंज़िलत है सुबुक पेश-ए-ख़ाकसार
वो तमकनत ज़मीं की कहाँ आसमाँ में है

सुम्बुल से हाल-ए-गुल हूँ मैं ये कह के पूछता
किस सिलसिले में तू है ये किस ख़ानदाँ में है

दिल में ख़याल-ए-गेसू-ए-मुश्कीं है बद बला
ये मुर्ग़-ए-रूह के लिए साँप आशियाँ में है

हिकमत से है ये ख़ाक का पुतला बना हुआ
नूर आँख में है उस के तो मग़्ज़ उस्तुख़्वाँ में है

'आतिश' बुलंद-पाया है दरगाह यार की
हफ़तुम फ़लक की रिफ़अत इसी आस्ताँ में है