EN اردو
आप से क्या दोस्ती होने लगी | शाही शायरी
aap se kya dosti hone lagi

ग़ज़ल

आप से क्या दोस्ती होने लगी

साहिर होशियारपुरी

;

आप से क्या दोस्ती होने लगी
अपने दिल से दुश्मनी होने लगी

फिर हसीनों की तरफ़ माइल है दिल
मौत से फिर दिल-लगी होने लगी

मुस्कुराई मेरी तौबा पर बहार
पारसाई की हँसी होने लगी

तुम न थे तो दिल को इक तस्कीन थी
तुम जो आए बे-कली होने लगी

हर ख़ुशी में ग़म का इक पहलू मिला
हर नए ग़म से ख़ुशी होने लगी

सुन के 'साहिर' की ग़ज़ल उस ने कहा
शाइ'री जादूगरी होने लगी