EN اردو
आज तुझे क्यूँ चुप सी लगी है | शाही शायरी
aaj tujhe kyun chup si lagi hai

ग़ज़ल

आज तुझे क्यूँ चुप सी लगी है

नासिर काज़मी

;

आज तुझे क्यूँ चुप सी लगी है
कुछ तो बता क्या बात हुई है

आज तो जैसे सारी दुनिया
हम दोनों को देख रही है

तू है और बे-ख़्वाब दरीचे
मैं हूँ और सुनसान कली है

ख़ैर तुझे तो जाना ही था
जान भी तेरे साथ चली है

अब तो आँख लगा ले 'नासिर'
देख तो कितनी रात गई है