EN اردو
आह से या आह की तासीर से | शाही शायरी
aah se ya aah ki tasir se

ग़ज़ल

आह से या आह की तासीर से

फ़ानी बदायुनी

;

आह से या आह की तासीर से
जी बहल जाता किसी तदबीर से

अब से ग़म सहने की आदत ही सही
सुल्ह कर लें लाओ चर्ख़-ए-पीर से

जब्र को क्यूँकर न समझूँ इख़्तियार
तुम ने बाँधा है मुझे ज़ंजीर से

काम अब उस तदबीर पर है मुनहसिर
वास्ता जिस को न हो तक़दीर से

उस निगाह-ए-नाज़ का अल्लाह रे फ़ैज़
निस्बतें हैं ज़ख़्म-ए-दिल को तीर से

होशियार ओ शोख़-ए-बे-परवा-ख़िराम
बच के मेरी ख़ाक-ए-दामन-गीर से

इश्क़-ए-'फ़ानी' उस पे अपनी ये बिसात
खेलती हैं बिजलियाँ तस्वीर से