EN اردو
शकील आज़मी शायरी | शाही शायरी

शकील आज़मी शेर

20 शेर

बात से बात की गहराई चली जाती है
झूट आ जाए तो सच्चाई चली जाती है

शकील आज़मी




अपनी मंज़िल पे पहुँचना भी खड़े रहना भी
कितना मुश्किल है बड़े हो के बड़े रहना भी

शकील आज़मी