EN اردو
साक़िब लखनवी शायरी | शाही शायरी

साक़िब लखनवी शेर

17 शेर

आधी से ज़ियादा शब-ए-ग़म काट चुका हूँ
अब भी अगर आ जाओ तो ये रात बड़ी है

साक़िब लखनवी




आप उठ रहे हैं क्यूँ मिरे आज़ार देख कर
दिल डूबते हैं हालत-ए-बीमार देख कर

साक़िब लखनवी




अपने दिल-ए-बेताब से मैं ख़ुद हूँ परेशाँ
क्या दूँ तुम्हें इल्ज़ाम मैं कुछ सोच रहा हूँ

साक़िब लखनवी




बाग़बाँ ने आग दी जब आशियाने को मिरे
जिन पे तकिया था वही पत्ते हवा देने लगे

साक़िब लखनवी




बला से हो पामाल सारा ज़माना
न आए तुम्हें पाँव रखना सँभल कर

साक़िब लखनवी




बू-ए-गुल फूलों में रहती थी मगर रह न सकी
मैं तो काँटों में रहा और परेशाँ न हुआ

साक़िब लखनवी




चल ऐ हम-दम ज़रा साज़-ए-तरब की छेड़ भी सुन लें
अगर दिल बैठ जाएगा तो उठ आएँगे महफ़िल से

साक़िब लखनवी




दीदा-ए-दोस्त तिरी चश्म-नुमाई की क़सम
मैं तो समझा था कि दर खुल गया मय-ख़ाने का

साक़िब लखनवी




हिज्र की शब नाला-ए-दिल वो सदा देने लगे
सुनने वाले रात कटने की दुआ देने लगे

साक़िब लखनवी