उसे लाख दिल से पुकार लो उसे देख लो
कोई एक हर्फ़ जवाब में नहीं आएगा
नोशी गिलानी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
ये आरज़ू थी कि हम उस के साथ साथ चलें
मगर वो शख़्स तो रस्ता बदलता जाता है
नोशी गिलानी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
ये सर्दियों का उदास मौसम कि धड़कनें बर्फ़ हो गई हैं
जब उन की यख़-बस्तगी परखना तमाज़तें भी शुमार करना
नोशी गिलानी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |