EN اردو
जयंत परमार शायरी | शाही शायरी

जयंत परमार शेर

11 शेर

माँग भरूँ सिंदूर से सजूँ सोला-सिंगार
जब तक पहनूँगी नहीं उन बाहोँ का हार

जयंत परमार




मैं हूँ और ये दूर तक धूप का रस्ता साथ
काँधे पर साया कोई रख देता है हाथ

जयंत परमार