EN اردو
हातिम अली मेहर शायरी | शाही शायरी

हातिम अली मेहर शेर

37 शेर

गुल बाँग थी गुलों की हमारा तराना था
अपना भी इस चमन में कभी आशियाना था

हातिम अली मेहर




ऐन-ए-का'बा में है मस्तों की जगह
कह रही हैं तह-ए-अबरू आँखें

हातिम अली मेहर




हम भी बातें बनाया करते हैं
शेर कहना मगर नहीं आता

हातिम अली मेहर




हम 'मेहर' मोहब्बत से बहुत तंग हैं अब तो
रोकेंगे तबीअत को जो रुक जाए तो अच्छा

हातिम अली मेहर




जन्नत की ने'मतों का मज़ा वाइ'ज़ों को हो
हम तो हैं महव लज़्ज़त-ए-बोस-ओ-कनार में

हातिम अली मेहर




जवाँ रखती है मय देखे अजब तासीर पानी में
पिलाता है मिरा साक़ी मुझे इक्सीर पानी में

हातिम अली मेहर




काफ़िर-ए-इश्क़ हूँ मुश्ताक़-ए-शहादत भी हूँ
काश मिल जाए तिरी तेग़ का ज़ुन्नार कहीं

हातिम अली मेहर




करते हैं शौक़-ए-दीद में बातें हवा से हम
जाते हैं कू-ए-यार में पहले सबा से हम

हातिम अली मेहर




ख़ूब-रूई पे है क्या नाज़ बुतान-ए-लंदन
हैं फ़क़त रूई के गालों की तरह गाल सफ़ेद

हातिम अली मेहर