EN اردو
ग़ुलाम मोहम्मद क़ासिर शायरी | शाही शायरी

ग़ुलाम मोहम्मद क़ासिर शेर

40 शेर

इस तरह क़हत-ए-हवा की ज़द में है मेरा वजूद
आँधियाँ पहचान लेती हैं ब-आसानी मुझे

ग़ुलाम मोहम्मद क़ासिर




जिन की दर्द-भरी बातों से एक ज़माना राम हुआ
'क़ासिर' ऐसे फ़न-कारों की क़िस्मत में बन-बास रहा

ग़ुलाम मोहम्मद क़ासिर




जिस को इस फ़स्ल में होना है बराबर का शरीक
मेरे एहसास में तन्हाइयाँ क्यूँ बोता है

ग़ुलाम मोहम्मद क़ासिर




कहते हैं इन शाख़ों पर फल फूल भी आते थे
अब तो पत्ते झड़ते हैं या पत्थर गिरते हैं

ग़ुलाम मोहम्मद क़ासिर