EN اردو
फ़ारूक़ नाज़की शायरी | शाही शायरी

फ़ारूक़ नाज़की शेर

15 शेर

मुझ से क्या पूछते हो नाम पता
मैं तो बस आप का ही साया हूँ

फ़ारूक़ नाज़की




क़द्रों की हदें तोड़ नई तरह निकाल
दम तुझ में अगर है तो बाग़ी हो जा

फ़ारूक़ नाज़की




संग-परस्तों की बस्ती में शीशा-गरों की ख़ैर नहीं है
जिन की आँखें नूर से ख़ाली उन के दिल हैं आहन आहन

फ़ारूक़ नाज़की




सितारे बोती रहीं नींद से तही आँखें
इधर ये हाल कि दामन भी तर नहीं होता

फ़ारूक़ नाज़की




सुना है लोग वहाँ मुझ से ख़ार खाते हैं
फ़साना आम जहाँ मेरी बेबसी का है

फ़ारूक़ नाज़की




तू ख़ुदा है तो बजा मुझ को डराता क्यूँ है
जा मुबारक हो तुझे तेरे करम का साया

फ़ारूक़ नाज़की