EN اردو
अमीता परसुराम 'मीता' शायरी | शाही शायरी

अमीता परसुराम 'मीता' शेर

10 शेर

ज़िंदगी अपना सफ़र तय तो करेगी लेकिन
हम-सफ़र आप जो होते तो मज़ा और ही था

अमीता परसुराम 'मीता'