EN اردو
अख़्तर नज़्मी शायरी | शाही शायरी

अख़्तर नज़्मी शेर

13 शेर

नदिया ने मुझ से कहा मत आ मेरे पास
पानी से बुझती नहीं अंतर्मन की प्यास

अख़्तर नज़्मी




वो ज़हर देता तो सब की निगह में आ जाता
सो ये किया कि मुझे वक़्त पे दवाएँ न दीं

अख़्तर नज़्मी




यार खिसकती जाएगी मुट्ठी में से रेत
ये तो मुमकिन ही नहीं चिड़िया चुगे न खेत

अख़्तर नज़्मी




ज़िक्र वही आठों पहर वही कथा दिन रात
भूल सके तो भूल जा गए दिनों की बात

अख़्तर नज़्मी