EN اردو
Tanz-ओ-Mizah शायरी | शाही शायरी

Tanz-ओ-Mizah

12 शेर

तिफ़्ल में बू आए क्या माँ बाप के अतवार की
दूध तो डिब्बे का है तालीम है सरकार की

अकबर इलाहाबादी




जब पढ़ा जौर ओ जफ़ा मैं ने तो आई ये सदा
ठीक से पढ़ उसे जोरू है जफ़ा से पहले

अमीरुल इस्लाम हाशमी




मिरी मजबूरियों ने नाज़ुकी का ख़ून कर डाला
हर इक गोभी-बदन को गुल-बदन लिखना पड़ा मुझ को

अमीरुल इस्लाम हाशमी




उठ्ठे कहाँ बैठे कहाँ कब आए गए कब
बेगम की तरह तुम भी हिसाबात करो हो

अमीरुल इस्लाम हाशमी




प्रोफ़ेसर ही जब आते हों हफ़्ता-वार कॉलेज में
तो ऊँचा क्यूँ न हो तालीम का मेआर कॉलेज में

इनाम-उल-हक़ जावेद