EN اردو
Aaina शायरी | शाही शायरी

Aaina

36 शेर

तुम्हारे संग-ए-तग़ाफ़ुल का क्यूँ करें शिकवा
इस आइने का मुक़द्दर ही टूटना होगा

अब्दुल हफ़ीज़ नईमी




इस लिए कहते थे देखा मुँह लगाने का मज़ा
आईना अब आप का मद्द-ए-मुक़ाबिल हो गया

आग़ा शाएर क़ज़लबाश




प्यार अपने पे जो आता है तो क्या करते हैं
आईना देख के मुँह चूम लिया करते हैं

अहमद हुसैन माइल




जो रेज़ा रेज़ा नहीं दिल उसे नहीं कहते
कहें न आईना उस को जो पारा-पारा नहीं

अहमद ज़फ़र




मुश्किल बहुत पड़ेगी बराबर की चोट है
आईना देखिएगा ज़रा देख-भाल के

a problem you will face, you'll find an equal there
look into the mirror with caution and with care

अमीर मीनाई




आइने से नज़र चुराते हैं
जब से अपना जवाब देखा है

अमीर क़ज़लबाश




दिल पर चोट पड़ी है तब तो आह लबों तक आई है
यूँ ही छन से बोल उठना तो शीशे का दस्तूर नहीं

अंदलीब शादानी