EN اردو
शौकत परदेसी शायरी | शाही शायरी

शौकत परदेसी शेर

34 शेर

होश वाले तो उलझते ही रहे
रास्ते तय हुए दीवानों से

शौकत परदेसी




हदूद-ए-जिस्म से आगे बढ़े तो ये देखा
कि तिश्नगी थी बरहना तिरी अदाओं तक

शौकत परदेसी




हुस्न-ए-इख़्लास ही नहीं वर्ना
आदमी आदमी तो आज भी है

शौकत परदेसी




इस फ़ैसले पे लुट गई दुनिया-ए-ए'तिबार
साबित हुआ गुनाह गुनहगार के बग़ैर

शौकत परदेसी




जब मस्लहत-ए-वक़्त से गर्दन को झुका कर
वो बात करे है तो कोई तीर लगे है

शौकत परदेसी




जी में आता है कि 'शौकत' किसी चिंगारी को
कर दूँ फिर शो'ला-ब-दामाँ कि कोई बात चले

शौकत परदेसी




ख़ुद वो करते हैं जिसे अहद-ए-वफ़ा से ताबीर
सच तो ये है कि वो धोका भी मुझे याद नहीं

शौकत परदेसी