कटेगी कैसे गुल-ए-नौ की ज़िंदगी या-रब
कि इस ग़रीब का ख़ानों में घर अभी से है
सलाम संदेलवी
आए जो चंद तिनके क़फ़स में सबा के साथ
मैं ने उन्हीं को अपना नशेमन समझ लिया
सलाम संदेलवी
हमेशा दूर के जल्वे फ़रेब देते हैं
है वर्ना चाँद बयाबाँ किसी को क्या मालूम
सलाम संदेलवी
है तिश्ना-लबी लेकिन हम क्यूँ उसे ज़हमत दें
अपना ही लहू पी लें साक़ी को जगाएँ क्या
सलाम संदेलवी
गुल-ओ-ग़ुंचा अस्ल में हैं तिरी गुफ़्तुगू की शक्लें
कभी खुल के बात कह दी कभी कर दिया इशारा
सलाम संदेलवी
गुलों के रूप में बिखरे हैं हर तरफ़ काँटे
चले जो कोई तो दामन ज़रा बचा के चले
सलाम संदेलवी
दिल की धड़कन भी है उन को नागवार
उन से कुछ कहने की जुरअत क्या करें
सलाम संदेलवी
चंद तिनकों के सिवा क्या था नशेमन में मिरे
बर्क़-ए-नादाँ को समझ आई बहुत देर के ब'अद
सलाम संदेलवी
बिजली गिरेगी सेहन-ए-चमन में कहाँ कहाँ
किस शाख़-ए-गुलिस्ताँ पे मिरा आशियाँ नहीं
सलाम संदेलवी