EN اردو
मुज़फ़्फ़र वारसी शायरी | शाही शायरी

मुज़फ़्फ़र वारसी शेर

14 शेर

साँस लेता हूँ कि पत-झड़ सी लगी है मुझ में
वक़्त से टूट रहे हैं मिरे बँधन जैसे

मुज़फ़्फ़र वारसी




तू चले साथ तो आहट भी न आए अपनी
दरमियाँ हम भी न हों यूँ तुझे तन्हा चाहें

when you walk with me the echo, of my steps should not intrude
I too should not be the between us, I want you in such solitude

मुज़फ़्फ़र वारसी




वा'दा मुआवज़े का न करता अगर ख़ुदा
ख़ैरात भी सख़ी से न मिलती फ़क़ीर को

मुज़फ़्फ़र वारसी




ज़ख़्म-ए-तन्हाई में ख़ुशबू-ए-हिना किस की थी
साया दीवार पे मेरा था सदा किस की थी

मुज़फ़्फ़र वारसी




ज़िंदगी तुझ से हर इक साँस पे समझौता करूँ
शौक़ जीने का है मुझ को मगर इतना भी नहीं

मुज़फ़्फ़र वारसी